लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेन्ट में “चेंजिंग रोल ऑफ लाइब्रेरियन इन डिजिटल इरा” पर व्याख्यान
मेरठ। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन व विभागाध्यक्ष पुस्तकालय एवं सूचना विभाग, डॉ0 जे. ए. सिद्दीकी ने “चेंजिंग रोल ऑफ लाइब्रेरियन इन डिजिटल इरा” पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ0 सुधीर त्यागी ने मुख्य वक्ता डॉ0 जे. ए. सिद्दीकी एवं सभी शिक्षकों के साथ मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया तत्पश्चात् विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर त्यागी ने मुख्य वक्ता डॉ0 सिद्दीकी का संक्षिप्त परिचय दिया।
डॉ सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते साहित्य के प्रवाह के फलस्वरूप साहित्य के संग्रह के रखरखाव की विधियों में नई तकनीक का उपयोग आवश्यक हो गया है। जिसके फलस्वरूप वर्तमान समय में “कागज रहित” पुस्तकालय अर्थात “डिजीटल पुस्तकालय” का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान परिदृश्य में लाइब्रेरियन की भूमिका अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गई है वर्तमान में उपयोगकर्ता की माँग केवल एक पुस्तक मात्र की न होकर किसी भी विशिष्ट विषय पर अपडेट सूचना की हो सकती है। आज पुस्तकालय ई-स्त्रोत व पारंपरिक स्त्रोत दोनों प्रकार के सूचना स्रोतों का संग्रह कर रहे हैं। लाइब्रेरियन को उपयोगकर्ता की आवश्यकता को समझना होगा ताकि सही उपयोगकर्ता को सही समय पर सही सूचना उपलब्ध कराई जा सके।
विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर त्यागी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश तेजी से “डिजिटल इंडिया” बनता जा रहा है आज जनता की सुविधा के लिए सरकार अनेक सुविधाएं लेकर आ रही है। जिनमें “डिजिटल लाइब्रेरी” एक है। डिजिटल लाइब्रेरी में डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को सीडी में पीडीएफ फॉर्मेट में सेव किया जाता है इसके माध्यम से इन्टरनेट पर मैग्जीन, आर्टिकल, बुक्स, पेपर्स, इमेज, साउंड फाइल्स और वीडियो आसानी से देखे जा सकते है। डिजिटल लाइब्रेरी को इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी, वर्चुअल लाइब्रेरी, हाइब्रिड लाइब्रेरी के रूप में जाना जाता है। सूचना एवं शिक्षा प्राप्त करने का मुख्य स्त्रोत लाइब्रेरी है जिसके माध्यम से हमारा ज्ञानवर्धन होता है। आज के पुस्तकालयों के परिवर्तित रूप के फलस्वरूप लाइब्रेरियन की भूमिका भी उसके अनुरूप परिवर्तित हो रही है।अन्त में डॉ सपना शर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण डॉ जावेद खान, डॉ अल्पना व आरती उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्राओं ने सभी जानकारियों को जानने मे विशेष रूचि दिखाई।
No comments:
Post a Comment