पूर्व बसपा सांसद अखलाक के बेटे का रेप कांड
बेटे को झूठा फंसाया ,बेटे की तारीख पर पहुंचे पूर्व सांसद
मेरठ। बसपा से सांसद रहे, पूर्व मेयर शाहिद अखलाक शुक्रवार को बेटे दानिश अखलाक की जमानत मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे। अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे शाहिद अखलाक ने कहा कि बेटे को एक झूठे रेपकांड में फंसाया गया है। उनके पास इस मुद्दे से जुड़े तमाम सुबूत हैं। लेकिन अभी वो कुछ नहीं कहेंगे। जब कोर्ट जमानत पर अपना निर्णय देगा, उसके बाद मीडिया के सामने इससे जुड़े तथ्य दिखाएंगे।
बता दें कि शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर दिल्ली में बीए फाइनल ईयर की एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि दानिश ने खुद को सिंगल बताकर पहले उससे इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की है। इसके बाद दोनों दिल्ली में मिले। फिर मेरठ क्रोम होटल में दानिश ने छात्रा को मिलने बुलाया। यहां होटल में बुलाकर उसके साथ शराब के नशे में रेप किया। छात्रा को पता चला कि दानिश शादीशुदा है उसका बच्चा भी है। बाद में दानिश ने छात्रा से शादी करने से भी इंकार कर दिया। छात्रा ने सांसद के बेटे पर रेप, धोखेबाजी, फंसाने के मामले में परतापुर थाने पर शिकायत की, उसके आधार पर दानिश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। दानिश इस समय जेल में बंद है।
जजमेंट के बाद मैं अपने तथ्य बताऊंगा
कोर्ट पहुंचे शाहिद अखलाक ने कहा कि बेटे दानिश की जमानत के लिए आया था, जमानत होने के बाद मैं सत्यता मीडिया के सामने दूंगा। शाहिद अखलाक बोले- आज दानिश की तारीख थी, जमानत के ऊपर बहस हुई है, जब तक जमानत पर कोई फैसला नहीं होगा इस पर कोई बात नहीं करेंगे। ज्यूडिशियल मैटर है जब तक कोर्ट का फैसला न आ जाए तब तक इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, जजमेंट के बाद इस मैटर पर मैं मीडिया के सामने अपने तथ्य रखूंगा।
वकील बोले पूरा मामला झूठा
दानिश अखलाक के वकील अजय त्यागी ने कहा कि दानिश को पूरा तरह झूठा फंसाया है। दानिश एक राजनीतिक परिवार का लड़का है। पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने के कारण उसके परिवार की छवि को धूल, धूसरित करने के लिए उसे फंसाया गया है। केस में कोई दम नहीं हैं। अब तकी सारी इंवेस्टीगेशन गलत है। कोई धारा दानिश के खिलाफ नहीं बनती है। लड़की ने एफआईआर और बयान दोनों में अलग अलग बातें कहीं हैं। 164 के बयान भी अलग हैं। अपनी इंटरनल डॉक्टरी और डीएनए भी नहीं कराया है। 376 में जो चार तरह की डॉक्टरी होती है वो भी लड़की ने पुलिस, डॉक्टर के सामने कराने से इंकार कर दिया। कोर्ट में हमारी बहस हो चुकी है, फैसला आने का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment