सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद में स्वास्थ्य परीक्षण मेले में आयुष्मान कार्ड वितरण
मेरठ। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण मेले व आयुष्मान कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की जांच के साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का विरण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हैड़ा, मेरठ में लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण मेले एवं आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जयवीर राणा, पार्षद विक्रांत ढाका, पार्षद निरंजन वाल्मीकि, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल राणा, अजीत सिंह, संजय गुप्ता, महेंद्र भारती, सुंदर लोधी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कैंट विधानसभा क्षेत्र के पल्लवपुरम मंडल स्थित श्रद्धापुरी बूथ न० 70 वार्ड न० 40 में मोदी के "मन की बात" के 105 वे एपिसोड का सीधा प्रसारण कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुना।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जयवीर राणा, पार्षद विक्रांत ढाका, पार्षद निरंजन वाल्मीकि, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल राणा, अजीत सिंह, संजय गुप्ता, महेंद्र भारती, सुंदर लोधी, ओ.पी सिंह, रामा सक्सेना, रेखा वैश्य सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा_पखवाड़ा के अंतर्गत आज एम.डी.ए मार्किट, कंकरखेड़ा, मेरठ में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। श्रद्धापुरी, कंकरखेड़ा में के.डी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment