गणेश मूर्ति को किया खंडित, हंगामा:असामाजिक तत्वों ने पहुंचाया नुकसान, मौके पर पहुंची पुलिस

मेरठ। रविवार को थाना परीक्षितगढ के अगवानपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित करने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया। पुलिस  ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। मूर्ति की पुर्नस्थापना की जाएगी। 

अगवानपुर गांव में   शिशु मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति  है। जिसे किसी असामाजिक तत्व ने खंडित कर दिया। जैसे ही खबर ग्रामीणों को लगी सैकडो ंकी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। मूर्ति खंडित की सूचना पर मौके पर बजरंग दल कार्यकर्ता भी पहुंचे। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिला महा मंत्री महेंद्र फौजी पहुंचे। इसके बाद पुलिस, प्रशासन ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रशासन को बताते हुए अपनी मांग की खंडित मूर्ति को विसर्जन कराने और नयी मूर्ति को विधि विधान से स्थापना कराने की मांग की है। वही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उन असामाजिक तत्वों को खोजा जा रहा है जिन्होंने मूर्ति को क्षति पहुंचाई है। ताकि उन पर कार्रवाई की जा  सके। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी से नीरज कुमार,अजय खटीक खानपुर,मनोज अहिरिया,आजाद,कवीन्द्र गोस्वामी,बंटी बाल्मीकि,अनिल प्रजापति,तरूण कौशिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts