द्वंद्वात्मक खेलो में कौशल विकास पर तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा द्वंद्वात्मक  खेलों में कौशल विकास पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवि के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के. थपलियाल, विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ. अमर पी. गर्ग, कार्यशाला विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ.राजीव चौधरी, शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार और शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. अनोज राज ने किया।

 कार्यक्रम का स्वागत और संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर  निखिल शेओरन ने किया और कार्यशाला की संयोजक डॉ.मंजू अधिकारी और डॉ. सलीम जावेद ने इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यशाला की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई, जो द्वंद्वात्मक खेलों के क्षेत्र में ज्ञान और ज्ञान की खोज का प्रतीक है। शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ जी. के थपलियाल और अन्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया।

  कुलपति डॉ जी के थपलियाल ने खेल शिक्षा के महत्व और समग्र व्यक्तियों को आकार देने में इसकी भूमिका पर जोर दिया। उनके संबोधन ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि खेल और शारीरिक शिक्षा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

विशेष अतिथि प्रो. डॉ. अमर पी. गर्ग ने द्वंद्वात्मक खेलों के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। क्षेत्र में उनका समृद्ध अनुभव और  सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। उन्होंने द्वंद्वात्मक खेलों की बदलती दुनिया में निरंतर कौशल विकास और अनुकूलन क्षमता की आवश्यकता पर बल दिया।

 कार्यशाला विषय विशेषज्ञ प्रो. डॉ.राजीव चौधरी ने आकर्षक सत्र आयोजित किए जो शैक्षिक और व्यावहारिक दोनों रहे। विभिन्न द्वंद्वात्मक खेल विषयों में उनकी विशेषज्ञता, उनके प्रभावी शिक्षण तरीकों के साथ मिलकर, प्रतिभागियों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। कार्यशाला के पहले दिन उपस्थित लोगों ने इन अनुभवी अभ्यासकर्ताओं से  द्वंद्वात्मक खेलों में सैद्धांतिक भाग और शारीरिक फिटनेस के महत्व को सीखा।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मंजू अधिकारी  और  डॉ. सलीम जावेद ने कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और संसाधन व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts