बेटी पैदा हुई तो पत्नी को यातनाएं देनी आरंभ कर दी
पीडित महिला ने लगाई कप्तान से न्याय की गुहार
मेरठ। बेशक बेटा -बेटी में समानता की बात हो रही है। लेकिन अभी भी लोगों मानसिकता नहीं बदली है। लडका व लडकी में भेदभाव किया जा रहा है।
नोएडा की रहने वाली युवती की शादी 2 साल पहले टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीएसी के सिपाही के साथ हुई थी आरोप है कि सिपाही पति ने पत्नी से मिलने आए उसके पिता व भाई के खिलाफ टीपी नगर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया दिया वहीं आरोप है कि जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो उसका सिपाही पति उसे परेशान करने लगा और आरोपी सिपाही पति दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को तरह-तरह की यातनाएं देने लगा।
माया अपने परिवार व मासूम बच्ची के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और सिपाही पति मनीष् कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की साथ ही निष्पक्ष जांच कर पिता व भाई के खिलाफ लिखे मुकदमे को समाप्त करने की गुहार लगाई । नोएडा बीटा थाना क्षेत्र के स्वर्ण नगरी की रहने वाली माया ने बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी मेरठ के रहने वाले पीएसी के सिपाही मनीष कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद से दहेज की मांग पूरी ना होने पर तरह-तरह की यातनाएं देने लगा । इसके चलते पत्नी ने मामले की जानकारी मायके वालों को दी जिसकी सूचना पर पिता वह भाई ने मेरठ आकर सिपाही पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन सिपाही पति ने भाई व पिता को मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसा दिया है और पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया अब एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी ने बताया कि उसने एक बेटी को जन्म दिया तो सिपाही पति नाराज़ रहने लगा और आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर यातनाएं देता रहता हैं साथ ही दहेज की मांग भी कर रहा है पत्नी ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment