अवैध निर्माण के खिलाफ गरजा एमडीए का बुलडोजर 

 भावनपुर व टीपी नगर में चलाया गया ध्वस्तीकरण अभियान 

 मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। एमडीए की टीम ने एमडीएस उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे  के निर्देशन में मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के साथ भावनपुर व टीपी नगर क्षेत्र में अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया । इस दौरान टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में दोनाे थानों को पुलिस बल मौजूद रहा। 

 ध्वस्तीकण की शुरूआत भावनपुर क्षेत्र के हसनपुर कदीम से आरंभ की गयी। जहां पर हरेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल सिंह द्वारा खसरा संख्या - 239, पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 14,000 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु सडक व अवैध बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया था। जिस पर  ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर  अवैध रूप से बनायी गयी सडकें बाउन्ड्रीवाल व सीवर लाईन को ध्वस्त कर दिया गया है।

वहीं  नेत्रपाल यादव द्वारा खसरा संख्या-262 पर  बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 10,000 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु सडक व अवैध बाउन्ड्रीवाल का विकास कार्य कर लिया था। बिल्डर द्वारा अवैध  रूप से बनायी गयी सडकें बाउन्ड्रीवाल व सीवर लाईन व साईट आफिस को ध्वस्त कर दिया गया है।

 अनिल शर्मा पुत्र  दयाराम व  नरेश गुप्ता द्वारा खसरा संख्या-363 / 2 निकट पैट्रोल पम्प के सामने ग्राम सिसौली गढ़ रोड मेरठ पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग - 6,000 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित   कर लिया था। बिल्डर द्वारा अवैध र रूप से बनायी गयी सड़कें, बाउन्ड्रीवाल व सीवर लाईन व नालिया, बिजली के खम्बों को ध्वस्त कर दिया गया । 

 मलियाना क्षेत्र में इरफान मलिक,  प्रवेश यादव व  सतीश कुमार आदि द्वारा खसरा संख्या 1553, 1554 ग्राम मलियाना मेरठ पर लगभग 10,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग का कार्य कर लिया था। बकायदा वहां  सड़कें, बाउन्ड्रीवाल व सीवर लाईन व नालिया, बिजली के खम्बों लगा दिया था। एमडीए टीम ने उन्हें ध्वस्त कर वहां पर नोटिस चस्पा कर दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts