टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर मनायी गई टीबी मुक्त भारत अभियान पहली वर्षगांठ
जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनायी गयी पहली वर्षगांठ
मेरठ। गत वर्ष 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी के रोगियों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लेकर उन्हें उत्तम पोषाहार प्रदान करना एवं उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने के सराहनीय कार्यक्रम को पूरे भारतवर्ष में लागू करने के सराहनीय कार्य का शुभारंभ किया गया था गया था । जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जनपद मेरठ में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जनता को टी बी के प्रति जागरूक करने के लिए जिला क्षय रोग केंद्र मेडिकल कॉलेज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस केंटो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानी खुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधन, में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकाली एवं टी बी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा निक्षेय मित्र के रूप में टीबी के रोगियों को गोद लेकर उत्तम पोषाहार की पोषण पोटली भी उपलब्ध कराई गई । यूपीएचसी जाकिर कॉलोनी में समाजसेवी फहीम जमाल ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया।
याद रहे टीबी एक संक्रामक रोग है जो के खने सीखने और नजदीक से बात करने से फेफड़ों की टीवी की बीमारी से ग्रसित एक रोगी से दूसरे रोगी को फैलता है टीबी की बीमारी ज्यादातर उन लोगों को होती है जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उत्तम प्रोटीन युक्त भोजन खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उचित और पूर्ण इलाज के साथ-साथ उत्तम पोषाहार लेने से टीवी के रोग से ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है ।इसलिए रोगियों को उचित और पूर्ण इलाज के साथ-साथ उत्तम पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए इस कार्यक्रम को पूरे भारतवर्ष में लॉन्च किया गया था। भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार 2025 तक अपने प्रदेश को टीवी मुक्त करने के लिए वचनबद्ध है हम सब मिलकर अपने परिवार गली मोहल्ला वार्ड ग्राम पंचायत और अपने जनपद मेरठ को टीबी मुक्त करने में सहयोग करें।
टीबी रोगियों को वितरीत की गयी पोषण पोटली
कमेला स्थित फलायम अस्पताल में समाज सेवी फइमुददीन ने दस आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया। पोषण पोटली पाकर टीबी मरीजों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर डिप्टी डीटीओ डा विपुल कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, जिला एचटीएस अजय सक्सेना, बीसीओ टैक्नीशियन अंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment