मेरठ कॉलेज में दोस्त के साथ बैठी पार्किगं में बैठी छात्रा से छेडछाड पर जमकर मारपीट 

 छेडछाड करने वाले वाले युवकों केा पकडा

मेरठ कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की छात्रा से छेड़छाड़:दोस्त के साथ कॉलेज की पार्किंग में बैठी थी, तीन छात्रों ने किया कमेंट; जमकर हुई मारपीट, छात्राओं ने तहरीर देने से किया इन्कार 

मेरठ।  शनिवार को  लाल कुर्ती क्षेत्र स्थित  मेरठ  कॉलेज की पार्किंग में अपने दोस्त के साथ बैठी बीए सेकंड ईयर की छात्रा पर तीन युवकों ने कमेंट कर दिया। विरोध करने पर छात्र और उसके तीनों युवकों से कहासुनी हो गई। शोर सुनकर कॉलेज के छात्र भी आ गए। उन्होंने तीनों युवाओं को दबोच लिया और जमकर पिटाई की, हंगामा बढ़ने पर पुलिस कर्मी कॉलेज पहुंचे और तीनों युवकों को थाने लेकर आ गए। लेकिन छात्रा ने तहरीर देने से इंकार कर दिया है।

सदर थाना बाजार क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाली छात्रा के पिता व्यापारी है। उनकी बेटी मेरठ कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की छात्रा हैं। शनिवार दोपहर छात्रा अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज की पार्किंग में बैठी थी। तभी लाल कुर्ती में रहने वाले तीन युवक मेरठ कॉलेज पहुंच गए और छात्रा पर कमेंट करने लगे। तभी छात्रा व उसके दोस्त की कहासुनी तीनों युवकों से हो गई। इतने में कॉलेज के अन्य छात्र भी आ गए।

उन्होंने तीनों युवाओं को की जमकर पिटाई की, जिस वजह से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। हंगामा पबढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी तीनों युवकों को थाने लेकर आ गए। जबकि मारपीट करने वाले छात्रा फरार हो गए। घटना के बाद थाने पहुंचे छात्रा के पिता ने तहरीर देने से मना कर दिया। लालकुर्ती थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि अभी छात्रा के पिता ने तहरीर देने से मना कर दिया है। तीनों युवक पुलिस हिरासत में हैं। घटना की जांच की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने खुद को दारोगा और भाजपा नेता का भतीजा बताया

छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने खुद को दारोगा का बेटा और लालकुर्ती में व्यापार संघ से जुड़े और भाजपा कार्यकर्ता का बेटा बताया, हालांकि भाजपा का कहना है कि युवक से उनका कोई संबंध नहीं है। यदि युवक दोषी हैं तो उसपर कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts