वकीलों ने किया लोक अदालत का बहिष्कार

लोक अदालत में अपनी पीढा लेकर आये लोगों को भगाया 

  कुर्सियों को उठा कर फेंककर लगाए  पुलिस, प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

मेरठ। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज कांड के बाद वकीलों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हैं। शनिवार को वकीलों ने मेरठ कचहरी में लोक अदालत का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने कचहरी कैम्पस में मार्च निकालकर प्रोटेस्ट किया। एडवोकेट्स ने पुलिस, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

वकीलों को रोकने के लिए कैम्पस में भारी संख्या में फोर्स भी तैनात रही। इसके बावजूद वकीलों ने मार्च निकाला और विरोध जताया।अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहते हुए प्रोटेस्ट किया। कचहरी में वकील पहुंचे लेकिन आज शनिवार को होने वाली लोक अदालत को नहीं चलने दिया। वकीलों ने कहा कि जब तक हापुड़ कांड में पीड़ित वकीलों को न्याय नहीं मिलता हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वकीलों की मांग है कि हापुड़ प्रकरण में वकीलों पर जो मुकदमा हुआ है वो वापस लिया जाए। पीड़ित वकीलों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही हापुड़ के डीएम, एसएसपी का तबादला होना चाहिए।



11 जनवरी को एसआइटी करेगी सुनवाई

हापुड़ में पुलिस और वकीलों के बीच जो विवाद हुआ। वकीलों पर जो लाठी चार्ज किया गया उसके बाद लगातार यूपी में वकील हड़ताल कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन जारी है। इस पूरे प्रकरण में जांच के लिए शासन स्तर से एसआइटी गठित है। 4 सदस्यीय एसआइटी ने 11 सितंबर को वकीलों को अपना पक्ष रखने बुलाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts