सफलता की पहली सीढ़ी होती है शिक्षा: प्रोफेसर बिंदु शर्मा
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में स्ट्रीट गुरुकुल के बच्चों को बाती कॉपी किताब
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मनमोहा
मेरठ। बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। यह अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने कही।
प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है। पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष स्वाति गुप्ता ने कहा कि शिक्षा जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे स्ट्रीट गुरुकुल के छात्र, छात्राओं को लेखन सामग्री आदि वितरण किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर बिंदु शर्मा इनर व्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष स्वाति गुप्ता, सचिव योगिता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रेनू चंद्रा,कीर्ति गुप्ता , डॉ धर्मेंद्र कुमार, निधि भाटिया , दिव्या शर्मा , दीपा, प्रियंका,पूनम , प्रीति शर्मा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment