प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों  प्रबन्ध निदेशक  को किया सम्मानित

मेरठ, 25 सितम्बर 2023। प्रबन्ध निदेशक,  चैत्रा वी. ने सत्र 2022-23 में सम्पन्न उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अन्तरपरियोजना/डिस्काॅम की समस्त प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं नोएडा क्षेत्र के रस्साकसी, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, एथेलेटिक्स, कबड्डी, हाॅकी, टेबिल टेनिस, शतंरज एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर, उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अन्तरपरियोजना/डिस्काॅम की प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आज डिस्काॅम मुख्यालय ऊर्जा भवन, मेरठ स्थित सभागार में सम्मानित किया। उन्होंने उ0प्र0 सेक्टर की अन्तरपरियोजना/डिस्काॅम प्रतियोगिताओं की ‘ओवरआल चैम्पियनशिप ट्राफी 2022-2023‘ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। 

प्रबन्ध निदेशक ने एशियन खेलों में श्रीमती अलका तोमर को वूमेन रेसलिंग में कोच नियुक्त होने और सु़श्री फातिमा खातून को एशियन गेम्स में पैराएथलेटिक्स गेम्स में प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा गर्व की बात है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के खिलाड़ियों द्वारा एशियन गेम्स में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। प्रबन्ध निदेशक ने  अलका तोमर और सुश्री फातिमा खातून को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा पश्चिमांचल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन करके पश्चिमांचल का गौरव बढ़ाया है उन्होंने पश्चिमांचल के खिलाड़ियों की प्रशंसा की तथा उनके प्रदर्शन को पश्चिमांचल के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने  खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाकर, पश्चिमांचल का नाम गौरवान्वित करें। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अन्तरपरियोजना/डिस्काॅम की प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन  संदीप पाण्डेय अधीक्षण अभियन्ता भण्डार मण्डल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एसके पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0),  एचके अग्रवाल निदेशक(वित्त),  मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाॅफ आफिसर, जितेश ग्रोवर कम्पनी सचिव, एके वर्मा अधिशासी अभियन्ता दीपान्शु सहाय अधिशासी अभियन्ता,  जितेन्द्र कुमार उपखण्ड अधिकारी, मांगे राम,  जतन सिंह एवं  बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts