निराशा को जीवन में कभी नहीं लाना चाहिए
मेरठ। निराशा को जीवन में कभी नहीं लाना चाहिए हर पल को खुशी से जीना चाहिए हमारे चारों ओर अनेक खुशी के पल होते हैं जिन्हें केवल देखने की आवश्यकता है इसीलिए निराशा को अपने पास नहीं लाना चाहिए अच्छा सोचो अच्छा बोलो अच्छा पहनो इससे मन में भी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है अपनी परेशानियों को अपने शिक्षक को अपने वार्डन के साथ अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहिए इससे मन हल्का होता है साथ ही परेशानी का भी हल निकल आता है यह बात केपी छात्रावास में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहीं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है जीवन में खुशी और दुख दोनों ही रहते हैं हमेशा दुख नहीं रहता और हमेशा ही जीवन में खुशी नहीं रहती इसलिए हर परिस्थिति में हम लोगों को ढालना चाहिए मन में किसी बात को नहीं रखना उसको किसी न किसी के साथ साझा जरूर करना चाहिए। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में यदि किसी ने समय सारणी बना ली और उसका पालन कर लिया तो जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है समय के अनुसार पढ़ो समय के अनुसार खेलो और समय के अनुसार ही सोना चाहिए अनियमित दिनचर्या हमारे जीवन में परेशानी का कारण बनती है अच्छे लोगों की जीवनी पढ़ो किस प्रकार से उन्होंने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर दुष्यंत चौहान डॉक्टर अजय कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment