अंगदान देकर किसी की जिदंगी बचाना महादान है - प्रो एस के पालीवाल
मेरठ। सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने कार्यक्रम की थीम अंगदान महादान निर्धारित की थी।फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एस के पालीवाल ने बताया कि अंगदान महादान कार्यक्रम अंतर्गत फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय औषधि वितरण केन्द्र पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया।
फार्मेसी विभाग के व्याख्यान कक्ष में डा वी डी पाण्डेय सह आचार्य एनाटोमी विभाग द्वारा अंगदान देहदान रक्तदान विषय पर फार्मेसी के छात्र छात्राओं को विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी विभाग में एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ योगेश माणिक एवम उनकी टीम द्वारा सी पी आर पर कार्यशाला आयोजित की गई। डा माणिक ने फार्मेसी के छात्र छात्राओं को सी पी आर पर विस्तृत जानकारी दी।प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सभी को बधाई दी तथा फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के पालीवाल एवं उनकी पूरी टीम को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को साधुवाद दीया।इस अवसर पर डॉ एस के पालीवाल डॉ विभु साहनी डॉ प्रदीप यादव डॉ अमरेंद्र चौधरी डा नीरज मसूद डॉ ऋतु गुप्ता डा राहुल सिंह डा वंदना श्री एम के शुक्ला एवं फार्मेसी के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment