लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण
हापुड़,। महान दार्शनिक, विद्वान, शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर पूरे जिले में आयोजित समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के द्वारा मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 94 शिक्षकों के भव्य सम्मान समारोह, शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारम्भ एवं 18381 स्मार्ट क्लास और 880 आईसीटी लैब के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जब एक शिक्षक विभिन्न कठिनाईयों से जूझता हुआ भारत के सर्वोच्च संवैधनिक पद पर कार्यक्रम में बोलते हुए हापुड मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सदैव ही समूचे शिक्षक समुदाय को प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी। उन्होंने शिक्षकों को कर्तव्यबोध का एहसास कराते हुए कहा कि शिक्षक सदैव से ही सम्माननीय रहा है। आज के दौर में शैक्षणिक कार्य और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि अभिभावक अपने बच्चे को अधिकाधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना चाहता है। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रूप से सुधार करते हुए विभिन्न मानकों को पूरा किया गया है। बहुत सारे शिक्षकों द्वारा नवाचार और स्वयं की प्रेरणा से विद्यालयों को सुधारा गया है। इस प्रकार से वर्तमान में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कर्तव्यबोध कराते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का स्थान निर्धारित करता है कि आपका दायित्व क्या है। उन्होंने नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मकता की ओर बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि इससे नये रास्ते खुलते हैं। इस अवसर पर कलैक्ट्रेट सभागार में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
No comments:
Post a Comment