85 साल की बुजुर्ग संग दरिंदगी का मामला

 पुलिस के हत्थे चढ़ा नशेड़ी दरिंदा
- विरोध करने पर मुंह पर मारे मुक्के, ब्लेड से काटे होंठ
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली में झुग्गी में सो रही एक 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान पहचान आकाश के रूप में हुई है। वह शकूरपुर के दूसरे ब्लॉक में रहता है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
गौरतलब है कि पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है। इसके बाद वह शकूरपुर स्थित झुग्गी में अकेली रहती है। शिकायत के मुताबिक शुक्रवार तड़के करीब चार बजे बुजुर्ग महिला शकूरपुर स्थित झुग्गी में सो रही थी। इसी दौरान एक युवक जबरन उसकी झुग्गी में घुस आया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे मुक्के मारे और उसके होठ पर ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
आरोपी ने पीड़िता का गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। महिला ने किसी तरह झुग्गी से निकलकर इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों के जरिए पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पास के अस्पताल में इलाज करवाया। उसके बाद महिला के बयान पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए से पुलिस को नशा करने वाले युवक पर शक हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने इलाके में रहने वाले ऐसे युवकों की धरपकड़ शुरू की और उनसे पूछताछ की। आरोपी शकूरपुर के दूसरे ब्लॉक में रहता है और नशे का आदी है। वह नशे की गोली का सेवन करता है। उससे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts