डालमिया ईवी शोरुम का मेरठमें उद्घाटन
ई-साइकिल,ई-बाइक, ई-स्कूटर, ई-रिक्शा और ई-कार्गो की नवीन रेंजों काअनावरण
मेरठ : डालमिया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रा. लिमिटेड, भारत की अग्रणी व्यापारिक समूह डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ने ई-बाइक,ई-स्कूटर और ई-रिक्शा की एक नई इनोवेटिव रेंज के प्रदर्शन के साथ मेरठ मे अपने इलेक्ट्रिक वाहन के एक्सक्लूसिव शोरुम का उद्घाटन किया है। यह शोरुम मोहकामपूर फेज 2 के इनडोयस स्पीनटेक्स के नाम से खोला गया है।
इस अवसर पर डालमिया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री विकास आनंद ने अपने उत्पादों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि,“डालमिया समूह की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी डालमिया ईवी भविष्य के वाहनों का निमाण कर रही है। आज हम डालमिया न्यूऑन ई20 सुपर नाम से एक ई-रिक्शा और एक ई-लोडर डालमिया न्यूऑन छोटा भीम लॉन्च कर रहे हैं। 45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी तय करने की क्षमता रखने वाला सार्वजनिक परिवहन वाहन, डालमिया न्यूऑन का अत्यधिक उत्कृष्ट बेहतर सुरक्षा और यात्रीयों के आराम का ख्याल रखने वाल वाहन है। यह शून्य-शोर और शून्य-प्रदूषण वाहन उडी़सा के शहरों और गांवों के लिए एक आदर्श परिवहन विकल्प है। डालमिया ईवी ने डालमिया साइबोर्ग ब्रांडरेंज के तहत एक ई-बाइक बीमर, पांच ई-स्कूटर जिसमें हाई-स्पीड स्काईहॉक, एस्काउट, मैकफ्लाई, इवॉन और मैकएयर एवं ई-साइकिल आई स्पार्क काअनावरण किया। कंपनी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के तेजी से बढ़ते ई-वाहन बाजार के लिए डालमिया न्यूऑन ब्रांड रेंज के तहत एक यात्री वाहन ई-रिक्शा ई20 सुपर और एक माल वाहन ई-रिक्शा छोटा भीम लॉन्च किया है। कम्पनी नें मेरठ के लिए एक ई- वाइक काग्रो इस्टाईल भी लांच किया है।
डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्री संजय डालमिया ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, “डालमिया ग्रुप के पास वैश्विक स्तर पर कई क्षेत्रों में दशकों का अनुभव और बाजार नेतृत्व की स्थिति है। इस पेशकश के माध्यम से, अब हम भारतीय बाजार के लिए इन वाहनों की बिक्री और सेवा, डिजाइन और विकास में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं। हम भविष्य में भारतीय बाजार के लिए ई-वाहनों की एक नई श्रृंखला भी तलाशेंगे। डालमिया ई-वाहन पूरी तरह से ‘‘भारत में निर्मित हैं जो राष्ट्र को उत्सर्जन मुक्त परिवहन संसाधन प्रदान करते हैं।‘‘
No comments:
Post a Comment