आशु वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत अंतिम दिवस पर अंतर महाविद्यालयी आशु वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की छात्रा कुमारी तनु ने ' जैसी संगति बैठिये वैसहि फल होय' शीर्षक पर मौलिक विचार व्यक्त किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशु वक्तव्य में कु. दिनाशा और राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु.साक्षी एवं कु.अनम ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका चौधरी जी ने छात्राओं को बधाई दी और अपने आशीर्वचन से अनुगृहीत किया। छात्राओं के सफल मार्गदर्शन में हिंदी विभाग का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment