गणेश चतुर्थी पर शोभा यात्रा का आयोजन 

मेरठ । मंगलवार को  श्री गणेश मंदिर तिकोना पार्क एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष में श्री गणेश जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने फूलमालाओं से शोभा यात्रा का स्वागत किया। 




  शोभा यात्रा  प्रांगण से प्रारंभ होकर एल ब्लॉक पुल से मॉडर्न पब्लिक स्कूल होती हुई भूतनाथ चौराहा से रविंद्र भडाना  पूर्व विधायक ;दक्षिण के निवास के आगे से होती हुई सी जे डी ए वी पब्लिक स्कूल से आगे जाकर एम सी सी हॉस्पिटल संतोष जगदंबा कैपिटल हॉस्पिटल होती हुई एल ब्लॉक स्थित हापुड़ चुंगी पुलिस चौकी एवं  डॉ० कविता भाटिया के क्लीनिक के आगे से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का प्रारंभ डॉ० कविता भाटिया एवं उनके पति डॉ० सुशील भाटिया द्वारा किया गया। इस  अवसर पर नरेश चंद्र अग्रवाल सुभाष चंद्र गोयल नवीन चंद्र अग्रवाल राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं मंदिर समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ क्षेत्र के विशिष्ट गणमान्य जनों मंदिर से जुड़े भक्त जनों के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा सहभागिता की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts