गांधी जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ में  गांधी जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय में छात्रों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

 विद्यालय के छात्र गांधी  तथा लाल बहादुर शास्त्री  की वेशभूषा में आए और उन्होंने अनेक रंगारंग  कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा गांधी जी का जीवन परिचय बताया गया तथा उनके द्वारा हमारे देश को स्वतंत्र करने में दिए गए योगदान के विषय में चर्चा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रितु राजवंशी ने बताया कि हमें गांधी जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। विद्यालय में छात्रों द्वारा लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने एक साथ "रघुपति राघव राजा राम गाकर" गांधी जी के चित्र के आगे नमन किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। किंडर गार्डन के छात्रों के द्वारा भी गांधी  की वेशभूषा में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्पेशल असेंबली में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रितु राजवंशी के द्वारा महात्मा गांधी जी तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts