सबका साथ सबका विकास लिखे स्लोगन वाले केक काटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
मेरठ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी के नेतृत्व मे हापुड़ अड्डे पर सबका साथ सबका विकास लिखे स्लोगन वाले केक काटकर एंव उसको राहगीरों मे वितरित करके मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे क्रिकेट कोच अतहर अली, दवा व्यापार संघ महामंत्री रजनीश कौशल, पंजाबी संगठन महामंत्री हेमंत चावला, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा अमित अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव गुप्ता, ललित गुप्ता मौजूद रहे। नासिर सैफी ने कहा कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिलना ये हमारा सौभाग्य है। मोदी जी ने सभी वर्गों के लिये एक समान काम किया, किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नही किया हर योजनाओं मे मुस्लिमों को मिल रहा लाभ ये ही है सबका साथ सबका विकास। अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी जी की अच्छी सेहत और दीर्घ आयु की कामना करता है। इस मौके पर दानिश खान, शादाब अलवी, आलोक गर्ग, सुरेश कुमार, रेवतलाल, शादान सैफी, कामरान राजपूत, अब्दुर्रहमान, नवजीत भाटिया, रिजवान, तय्यब आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment