के एम सी हृदय रोग संस्थान के निदेशक, हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जन डा तनय गर्ग  ‘‘यू पी रत्न’’ से सम्मानित

 मेरठ। लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के ऑडिटोरियम में 45वाँ वार्षिक सम्मान समारोह, राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट विभूतियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें उप्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 विभूतियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में प्रदान किये गये।

के एम सी हेल्थ सिटी के हृदय रोग संस्थान के निदेशक, हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जन डा0 तनय गर्ग को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें आज यू पी रत्न से सुशोभित किया गया। डा तनय गर्ग उत्तर प्रदेश में किसी भी निजी संस्थान में 24 घण्टे हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी जैसे क्षेत्र में हर समय उपलब्ध रहने वाले अकेले त्मेपकमदजपंस चिकित्सक हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी उपलब्धता एवं अपने कार्य में निपुण होने के कारण इस क्षेत्र में हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी के काफी ऐसे ऑपरेशन किये हैं जिनमें रोगियों की जान बची है एवं कई रोगियों के शरीर के विभिन्न अंगों को कटने से बचाया है। 
उनके द्वारा समाज को इस तरह की त्वरित सेवायें देने के लिए उन्हें आज ‘‘यूपी रत्न’’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मिलने पर शहर के गणमान्य चिकित्सकों ने डा तनय गर्ग को बधाई देते हुए आर्शीवाद प्रेषित किया एवं के एम परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देकर अपने भाव प्रकट किये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts