बच्चों को डॉक्टर से दिखाने ले रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर दो बच्चों को संग कार में डॉक्टर को दिखाने ले जा रहे अधिवक्ता पर सफारी में सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। लोगों को आता देख युवक सफारी को छोड़कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सफारी को अपने कब्जे में लिया है। थाने में अधिवक्ता ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार सवार युवकों की तलाश करने में जुटी है।
शास्त्रीनगर के सेक्टर 8 में अधिवक्ता कपिल कुमार अग्रवाल पत्नी, बच्चे के साथ डॉक्टर को दिखाने कार से जा रहे थे। तभी सेक्टर 2 के पास एक सफारी कार लहराते हुए आए। उन्हें ओवरटेक करते हुए आगे निकली। वकील की कार को बीच रास्ते रोक लिया। इस पर वकील ने विरोध जताया दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई। इसके बाद कार सवार ने रॉड से वकील पर हमला कर दिया।वकील की मदद को लोग जुटने लगे तो कार सवार कार छोड़कर ही वहां से भाग गया। कार पर भाजपा का स्टीकर लगा था। हमले के समय कार सवारों ने खुद को एक मंत्री का करीबी बताया है, कार सचिन चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है।वकील कपिल कुमार ने नौचंदी थाने में अज्ञात में तहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल कार को थाने में खड़ा करा दिया है। घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।जहां घटना हुई उसके आसपास सीसीटीवी भी नहीं हैं, इसलिए संबंधित सटे इलाकों के सीसीटीवी चेक कर रहे हें।
No comments:
Post a Comment