खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में हत्या

हमलावरों ने 15 गोलियाँ मारकर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली (एजेंसी)।कनाडामें कुछ महीने पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला अभी तूल पकड़ रहा है। इसी बीच कनाडा में एक और खालिस्तान समर्थक की हत्या हो गई है। बुधवार की रात को पंजाब से भागे खालिस्तानी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई है। रात के समय सुक्खा को हमलावरों ने निशाना बनाया और 15 गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतार दिया।
खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा भारतीय एजेंसी एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। सुक्खा कटेगरी ए का गैंगस्टर था और खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डाला का राइट हैंड/खास आदमी था। सुक्खा अर्श डाला के लिए कनाडा में तो काम करता था ही, साथ ही कनाडा में बैठकर भारत में अपने आदमियों के ज़रिए वसूली और दूसरों को धमकाने का काम भी करता था। सुक्खा के खिलाफ पंजाब और आसपास 20 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।
सुक्खा पंजाब के मोगा का रहने वाल था। 2017 में फ़र्ज़ी दस्तावेजों की मदद से सुक्खा भारत से फरार हुआ था और कनाडा जाकर छिप गया था। जानकारी के अनुसार सुक्खा की हत्या दो गैंग की आपसी लड़ाई में हुई। सुक्खा की हत्या कनाडा के विनिपेग शहर में हुई। हालांकि उसकी हत्या करने वालों की अभी पहचान नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts