स्टेशन पर लोगों का सामान उठाते दिखे राहुल गांधी

कुली की ड्रेस में सामने आया ताजा वीडियो
रेलवे स्टेशन का औचक दौरा कर कुलियों से की बातचीत

नई दिल्ली (एजेंसी)।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को एक बार फिर सबको चौंका दिया है। ताजा मामले में कांग्रेस नेता एकाएक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बात करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने उनसे (कुलियों) विस्तार से बात की और उनकी चितां के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान वह रेलवे स्टेशन पर कुली की ड्रेस में लोगों का सामने उठाते हुए दिखे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ महीनों में लोगों के बीच जाकर सभी को चौंका दिया है। इससे पहले अगस्त महीने में राहुल गांधी ने दिल्ली की आजादपुर मंडी का दौरा किया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी को अपने औचक दौरे के दौरान सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया था।यह दौरा ऐसे समय में हुआ था जब सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। विशेष रूप से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। इस दौरान देश के प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts