हरिद्वार की लोहा फैक्टरी में मु.नगर के सात श्रमिक झुलसे
भट्टी में डाले गए सरिया में उबाल आने से हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी बॉर्डर के लिब्बरहेड़ी स्थित लोहा फैक्टरी देर रात हादसा हुआ। मुजफ्फरनगर के सात मजदूर घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते तीन लोगों को मेरठ स्थित सुभारती हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया। अन्य मजदूर मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के मुताबक हरिद्वार जिले के लिब्बरहेड़ी स्थित सरिया बनाने वाली गायत्री फैक्टरी में बुधवार देर रात भट्टी में डाले गए सरिया में उबाल आ गया। हादसे में करीब 12 मजदूर झुलस गए। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर फैक्टरी में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में झुलसे तीन मजदूर बिहार निवासी राजू, रामकिशोर और पुरकाजी के भोजाहेड़ी निवासी दीपक को गंभीर हालत के चलते मेरठ के सुभारती अस्तपाल में भर्ती कराया गया।
वहीं, पुरकाजी के भोजाहेड़ी निवासी समोद कुमार, अमित कुमार, अजय, अनुज, अमित कुमार और मंसूरपुर निवासी रॉकी के अलावा बिजनौर निवासी काला, देवरिया निवासी रथास, भोला को मुजफ्फरनगर के मिनोचा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और उनका हालचाल जाना। एसडीएम ने बताया कि मंडावली के पास लिब्बरहेड़ी स्थित गायत्री फैक्टरी में देर रात हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment