एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने चलाई तबादला एक्सप्रेस
61 पुलिसकर्मियों को कप्तान ने किया इधर से उधर
मेरठ। देर रात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। थानेदारों से लेकर चौकियों तक एसएसपी ने कई पुलिसकर्मी बदल डाले। इस बड़े एक्शन के बाद पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। शहर में क्राइम कंट्रोल से लेकर पुलिस की कार्यशैली पर उठते सवालों के बीच तबादलों का यह दौर चला है। माना जा रहा है कि थानों, चौकियों पर पुलिसकर्मियों के पेच कसने के लिए यह एक्शन लिया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों में कई मामलों में पुलिस की छवि पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है। इधर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों में क्राइम कंट्रोल की बात कह रहे हैं। 4 दिन पहले सीएम ने अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बैठक की तो अपराध नियंत्रण को लेकर काफी सख्ती दिखाई दी थी। इन सबको देखते हुए मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ये बड़ा एक्शन लिया है।
No comments:
Post a Comment