मेरठ से नहीं..अब सहारनपुर से चलेगी नौचंदी एक्सप्रेस

:एक अक्टूबर से सीधे सहारनपुर से प्रयागराज का सफर कर सकेंगे

 30 सितंबर से टाइम टेबल जारी होगा

 मेरठ/सहारनपुर।अब रेल यात्री सहारनपुर से सीधा प्रयागराज का सफर कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने अब मेरठ-सहारनपुर के मध्यम चलने वाली 5 बोगी को समाप्त कर दिया है। यानी अब सहारनपुर से सीधा 23 कोच की पूरी ट्रेन प्रयागराज का सीधा सफर कराएगी। एक अक्टूबर से नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर से प्रयागराज की पटरियों पर सीधा दौड़ना शुरू हो जाएगी।

रेल मंत्रालय ने मेरठ-सहारनपुर के बीच चलने वाली 5 बोगी की नौचंदी लिंक को समाप्त कर दिया है। अब नौचंदी ट्रेन के 23 कोच यानी पूरी ट्रेन को सहारनपुर-प्रयागराज के बीच चलाया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई भी टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। लेकिन 30 सितंबर तक सहारनपुर से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का टाइम टेबिल भी सेट हो जाएगा।

वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी के अनुसार, नौचंदी एक्सप्रेस की नई व्यवस्था एक अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी। फिलहाल नौचंदी एक्सप्रेस के नए समय का मैसेज नहीं मिला है। उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेन का समय बदला जाएगा। उधर, रेलवे सूत्रों का कहना है, नौचंदी एक्सप्रेस का नया समय शाम 5.45 बजे या 6 बजे अथवा उससे कुछ पहले हो सकता है।

मेरठ से बनकर चलती है नौचंदी एक्सप्रेस

नौचंदी एक्सप्रेस लिंक (14512) ट्रेन सहारनपुर से शाम 5.10 बजे चलती है। फिलहाल इसमें सहारनपुर से मेरठ तक 5 कोच जुड़कर चलते हैं। जबकि पूरी नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ से बनकर चलती है। लिंक रैक मेरठ पहुंचकर नौचंदी एक्सप्रेस जुड़ता रहा है। मेरठ से यह ट्रेन शाम 7.55 बजे ट्रेन रवाना होती है और सुबह 5 बजे लखनऊ पहुंचती है।

इसका प्रयागराज पहुंचने का समय 9.20 बजे हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन 30 सितंबर तक ही मेरठ से होगा। एक अक्टूबर को प्रयागराज से आने वाली पूरी ट्रेन सहारनपुर आएगी और शाम में यहीं से बनकर चलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts