2024 से पहले कांग्रेस की पिछड़ों को आरक्षण की मांग
यूपी के मेरठ में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन, भागेदारी के अनुसार तय होगी हिस्सेदारी
मेरठ।लोकसा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलने की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस का नारा है जिसकी जितनी भागेदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। कांग्रेस लगातार जातिगत जनगणना कराने पर जोर दे रही है। कांग्रेस का फोकस पिछड़ा वर्ग से भी अति पिछड़ा वर्ग पर है। जिसमें यादवों से हटकर पिछड़ा वर्ग की दूसरी जातियां आती हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी का कहना है कि कांग्रेस ने इसे पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन नाम दिया है। यूपी के सभी मंडलों में यह सम्मेलन क्रमवार होंगे। सम्मेलनों में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण पर चर्चा होगी। उनके हकों पर बात की जाएगी। पिछले 2 बार की भाजपा सरकार ने अब तक पिछड़ों, अति पिछड़ों का किस तरह शोषण किया, उनके हकों पर वार किया है इस पर बात होगी। मेरठ में होने वाले सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के 14 जिलों से पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल होंगे।
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों सम्मेलन करने पहुंचे यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्वयं अतिपिछड़ों को आरक्षण देने की मांग उठाई थी। वहीं वेस्ट यूपी में जाट भी लगातार अपने लिए केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मांग पुन: प्रबल कर रहे हैं। लगातार जाट सभाओं की तरफ से आरक्षण के मुद्दे पर सभाएं, पंचायतें हो रही हैं।
मेरठ में होने वाले इस मंडलीय सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल करेंगे। मुख्य अतिथि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व मंत्री के अजय सिंह यादव की होगी। साथ ही यूपी कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव भी आएंगे।
No comments:
Post a Comment