आईआईएमटी एकेडमी में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी में जन्माष्टमी का उत्सव बहुत ही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।
श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनका माखन चोरी करना व गोपियों की मटकी फोड़ना और श्री कृष्ण व कालिया नाग मर्दन की बच्चों ने मोहक प्रस्तुति दी। उनके द्वारिका में राज्याभिषेक व कृष्ण-सुदामा मिलन के सुखद एहसास का अनुभव नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य सीमा जैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिससे हमें अपनी सभ्यता- संस्कृति का ज्ञान हो सके। विंग कोऑर्डिनेटर प्रिया यादव व सीमा चौहान, निशा, अनु ,रीमा, रिया, स्नेहा, प्राची, कामना, बिंदु, अमन, कुलदीप, तरुन दीपक,शालिनी, विधि, प्रीति आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment