जोन बी व जोन डी में गरजा एमडीए का बुलडोजर 

 अवैध बनायी गयी कॉलोनियों पर चलाया ध्वस्तीकरण अभियान 

 मेरठ। एमडीए का अवैध कॉलोनियों पर अभियान जारी है। गुरूवार को मेडा की टीम ने जोन बी व डी ने एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनियों में किए गये अवैध निर्माण केा जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। 

 जोन बी  कंकरखेडा, मेरठ क्षेत्रान्तर्गत  पुष्पेन्द्र व अनिल शर्मा द्वारा रोहटा कब्रिस्तान के पास ग्राम फाजलपुर,  पर लगभग 700 वर्ग मी भनि पर आरसीसी  कार्य को ध्वस्त किया। जोन बी-1 गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत गुडडू देशवाल द्वारा वृन्दावन कालोनी के पास सिखेड़ा रोड, मेरठ पर लगभग 500 वर्ग मी० भूमि पर 32 आरसीसी कॉलम खड़े कर दुकानों को ध्वस्त किया। इसी क्षेत्र में  कमल पुत्र रामस्वरूप बृजमोहन वमहीपाल आदि द्वारा खसरा संख्या-774 आदि ग्राम अम्हेडा, मवाना रोड, मेरठ पर लगभग 5500 वर्ग मी० भूमि मे भूतल पर पूर्व निर्मित बाउण्ड्रीवाल के अन्दर वर्तमान मे अवैध प्लाटिंग हेतु सडक पर मिट्टी भराई का कार्य किया गये  अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।जोन-डी-3 भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत अशोक सैनी द्वारा खसरा संख्या-379, 380 385 / 5 हसनपुर कदीम, पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति / अनुमति के लगभग 10000 वर्ग मी० क्षेत्रफल में 91 मीटर लम्बी 2 सडक, जिनकी चौड़ाई 7.75 मी0 पर मिट्टी भराई का कार्य कर पूर्व निर्मित कमरा व बरामदा को ध्वस्त कर दिया गया। जोन-डी-2 मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत आशीष गुप्ता केयर ऑफ भगवती मण्डप गढ रोड द्वारा छोटा हसनपुर गढ रोड, मेरठ पर प्राधिकरण की बिना स्वीकृति / अनुमति के लगभग 3000 वर्ग गज भूमि में दो सड़कों के निर्माण हेतु मिटटी का भराव कर रोटी बिछाने का कार्य किया गया । जिसे एमडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया।  एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे का कहना है एमडीए का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts