विशाल दंगल का आयोजन वहलवानों ने किया तकनीक का प्रदर्शन

 मेरठ। छठ पूजा के उपलक्ष मे मऊ खास गढ़ रोड पर विशाल दंगल का आयोजन हुआ.इस विशाल दंगल के आयोजन के मुख्य अतिथि, माननीय सांसद श्री विजय पाल के पुत्र श्री कृष्ण कुमार सिंह तोमर ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया । 

मंच का संचालन चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने किया।.दंगल में क्षेत्र के नव पहलवान बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी दर्शकों का मनमोहा. लिया। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा की दंगल मानसिक और शारीरिक व्यायाम का सबसे परंपरागत और बेहतर खेल है. इस तरह का आयोजन अनवरत रूप से गांव-गांव में होना चाहिए।  दंगल के आयोजन से युवा शारीरिक स्वास्थ्य की ओर प्रेरित होंगे तथा वह मन लगाकर शारीरिक बल बढ़ाने में अपने आप को तैयार करेंगे।  उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की मैं सभी पहलवानो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आयोजकों को ऐसे दंगल आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं . और आश्वासन देता हू कि जब भी जहां भी मेरी आवश्यकता होगी , मैं वहां तन मन धन से आप सबके साथ उपस्थित रहूंगा।आज के दंगल में मोहसिन भोपाल सिंह , राहुल तोमर, नीरज तोमर, कपिल तोमर, विकास तोमर, नीत ,बबलू तथा जीतू आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts