कानून के छात्र की गोली मारकर हत्या 

 बाइक सवार युवकों दिया घटना को अंजाम 

मेरठ।  गुरूवार को थाना सरधना क्षेत्र के भामौरी गांव में बाइक पर दोस्त के साथ जा रहे एक कानून के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम तीन युवकों ने दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।  आनन-फानन उसके दोस्त ने तुरंत पुलिस और घरवालों को सूचना दी। मोहित को लेकर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।  युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 
। गांव में रहने वाला मोहित (25) सुबह दोस्त अजय के साथ बाइक से खेत जा रहा था। वहीं रास्ते में पहले से घात लगाकर 3 लोग खड़े थे। तीनों ने जब अजय, मोहित को बाइक पर आता देखा तो मोहित पर गोली चला दी। गोली सटाकर सीधे मोहित को मारी और भाग गए।

मृतक मोहित मेरठ कॉलेज में एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र  था। परिवार का इकलौता बेटा था। साथी अजय ने बताया कि वो मोहित के साथ बाइक पर खेत जा रहे थे। तभी सामने खड़े तीन लोगों ने मोहित को गोली मार दी है। तीनों फरार हैं। पुलिस भामौरी गांव में उन तीनों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मृतक के पिता अनिल ने बताया कि बुधवार रात को मोहित का गांव के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़ा रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर हुआ था। लेकिन, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। वहीं रात 7 बजे हुए झगड़े के बाद सुबह युवक को गोली मार दी गई।

पूरे मामले में सरधना सीओ शिवप्रताप का कहना है कि युवक को गोली मारी गई है। युवक की मौत हो चुकी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, कुछ लोगों के नाम परिजनों ने बताए हैं। जिन पर शक जताया है, उनको पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी जा रही है।
सीओ अमित राय ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घरेलू विवाद और दूसरी पत्नी का विवाद सामने आ रहा है। मायके वालों ने तहरीर दी है। गला घोंटकर मारा गया है ऐसा लग रहा है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मरने की वजह पता चल  होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts