दूसरी के चक्कर में पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट 


मेरठ।  थाना लोहिया नगर में काशीराम कालोनी में  महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। महिला का शव घर में पलंग पर पड़ा मिला। सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक महिला के घरवालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। घरवालों का कहना है कि पति ने दूसरी पत्नी के चक्कर में उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कांशीराम कॉलोनी में महबूब अपनी पत्नी रेशमा के साथ रहता है। रेशमा के भाई आसिफ ने बताया कि उनको रेशमा के पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि रेशमा की अचानक मौत हो गई। मायके वाले मेरठ बहन के घर पहुंचे तो देखा कि रेशमा का शव घर में बेड पर पड़ा था। जिसके बाद घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर सीओ अमित राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मृतका के भाई आसिफ ने पति महबूब पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रेशमा के 4 बच्चे हैं। पति महबूब मजदूरी, फैक्ट्री में काम करता है। लगभग 12 साल पहले महबूब रेशमा की शादी हुई थी।
सीओ अमित राय ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घरेलू विवाद और दूसरी पत्नी का विवाद सामने आ रहा है। मायके वालों ने तहरीर दी है। गला घोंटकर मारा गया है ऐसा लग रहा है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मरने की वजह साफ होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts