सात साल बाद भी डूडा के बीएसयूपी आवासीय योजना के आवासों का आवंटन नहीं 

डिप्टी सीएम को भाजपा के अल्पसंख्यक  कार्यसमिति के सदस्य लिख पत्र

मेरठ। भाजपा के अल्पसख्यक कार्यसमिति के सदस्य काजी शादाब ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केा पत्र लिखकर डाबका व दायमपुर में डूडा द्वारा बनाए गये बीएसयूपी की आवासीय योजना के खाली पडो आवासों के आवंटन के लिए पत्र लिखा है। 

 पत्र माध्यम से उन्होंने बताया है कि डूडा द्वारा गरीबों के लिए बीएसयूपी आवासीय योजना के अन्तर्गत दायमपुर, डाबका तथा मेरठ शहर के अन्य स्थानों पर लगभग 1500 आवासों का निर्माण 2015 कराया गया था। जिसमें से दायमपुर तथा डाबका में 576 आवासों का निर्माण पूर्ण हुए भी लगभग 7 वर्ष हो चुके है। इन आवासों में से लगभग 80 आवासों का आवंटन पात्र लाभार्थियों को हो चुका है जिसमें लाभार्थियों ने अपने आवासों में रहना भी शुरू कर दिया है, परन्तु बचे हुए आवासों का आवंटन अभी तक पात्र लाभार्थियों को डूडा मेरठ द्वारा नहीं किया गया है जबकि पात्र लाभार्थियों का चयन हुए भी लगभग चार वर्ष पूरे हो चुके हैं। चयनित लाभार्थियों के पास आवास न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है अगर समय रहते उपरोक्त आवासों का आवंटन नहीं होता है तो उक्त आवास जर्जर हो जायेगें।उपरोक्त आवासों के गरीब लोगों को आवंटित होने से प्रधानमंत्री  के सबको आवास देने का सपना भी साकार हो सकेगा तथा गरीब पात्र लाभार्थियों को रहने के लिए छत भी मिल जायेगी।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts