मंडलायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
आईजी मेरठ ,डीआईजी मुरादाबद व सेवा निवृत प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय लखऊन में भी शामिल
मेरठ। हापुड़ की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में त्रि सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था ।अब इस कमेटी में आईजी मेरठ तथा डीआईजी मुरादाबाद के अलावा हरिनाथ पांडे सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखनऊ को भी शामिल किया गया है । चार सदस्यीय जांच कमेटी को घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।
बता दें हापुड में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के लाठी चार्ज पर मेरठ समेत अन्य जिलों के अधिक्ता आंदोलन कर रहे है। अधिवक्ता हापुड में अधिवक्ताओं को बिना शर्त वापस लेने के मांग के साथ लाठी चार्च करने का आदेश देने वाले अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment