कानून के छात्र की हत्यारों के आराेपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र
एसएसपी कार्यालय परिसर में की जमकरी नारेबाजी
मेरठ। चार दिन पूर्व सरधना क्षेत्र में हुई छात्र की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर सोमवार को छात्रों को गुस्सा भडक गया। दर्जनों की संख्या में नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठ गये।
चार दिन बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा दल के राष्ट्रीय संरक्षक तरुण मलिक पीड़ित परिवार से मिलकर उनके समर्थन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। साथ ही धरने पर बैठ गए। वहां मौजूद सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने छात्रों को समझने का प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी देर तक चले हंगामा के बीच जब एसएसपी नहीं पहुंचे, तो छात्र आक्रोशित हो गए और धरने के दौरान एसएसपी को बुलाने की बात पर अड़ गए।हंगामा के कुछ देर बाद सीओ सिविल लाइन ने छात्रों को समझा बूझाकर शांत कराया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान से मुलाकात कराई। जहां एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी को हत्या में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
छात्रों ने एसएसपी से उनके बीच पहुंचकर समस्या सुनने को कहा। इस दौरान सीओ सिविल लाइन ने छात्रों को समझने का प्रयास किया। एसएसपी के सामने अपनी बात रखने को कहा। उसके बाद कुछ छात्र एसएसपी से मिलने पहुंच गए। हत्याकांड से संबंधित हथियारों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही छात्रों ने सरधना थाना प्रभारी द्वारा पकड़े गए। आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। जहां एसएसपी ने पीड़ित परिवार व छात्रों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।
बता दें सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी मोहित पुत्र अनिल सोम की चार दिन पहले गांव के ही रहने वाले दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि युवक एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। गांव का ही रहने वाला दबंग परिवार रास्ते के विवाद को लेकर मृतक और उसके परिवार से रंजिश रखता था। जिसके चलते जिसके चार दिन पहले दबंगों ने मोहित को घेर कर उसको गोली मार दी थी। गोलियों की आवाज से गांव में भगदड़ मच गई थी। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खून से लटपट मोहित को ग्रामीण व परिजन सरधना सीएचसी ले गए। बताया जा रहा है कि दो गोली लगने के कारण मोहित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।हत्याकांड को लेकर परिवार के लोगों ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी थी।
No comments:
Post a Comment