धार्मिक-प्रोग्राम के पोस्टर लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद
मारपीट के दौरान एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल
मेरठ। बीती रात थाना कोतवाली के मोहल्ला करम अली में दीवारों पर धार्मिक प्रोग्राम के पोस्टर चस्पा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता के बेटे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में पथराव हो गया। मारपीट के दौरान एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।
मोहल्ला करम अली निवासी राहुल पुत्र सचिन कुमार विहिप की शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर चस्पा कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दूसरे समुदाय के मारूफ ने राहुल द्वारा पोस्टर लगाए जाने का विरोध कर दिया। राहुल ने मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ता अपने पिता सचित को दी सूचना पाकर सचित भी घटना स्थल पर पहुंच गया। तभी मारूफ के करीब 15 से 20 लोग भी आ गए और राहुल व उसके पिता पर हमला बोल दिया। जानकारी मिलने पर राहुल के परिजन भी मौके पर आ गए और दोनों पक्ष में जमकर पथराव हो गया। मारपीट और पथराव के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता सचित उसका बेटा राहुल, तरुण, कार्तिक, कृष्ण और महिला कुसुम घायल हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामले को शांत कराने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष पड़ोस के ही रहने वाले हैं। मामूली बात को लेकर का सुनी हुई थी। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment