पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला पुरूष कमेटी भंग 

मेरठ। प्रदेश प्रभारी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश  अजय गोयल के निवास स्थान नोएडा पर एक वैश्य समाज उत्तर प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र संगठन की बैठक हुई।  जिसमें पश्चिमी प्रांत के जिम्मेदार पदाधिकारी पुरुष एवं महिला संगठन की भी उपस्थित रही । इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ की तत्काल प्रभाव से पश्चिम उत्तर प्रदेश की महिला एवं पुरुष प्रदेश कमेटी तक को भंग किया जाता है तथा प्रदेश प्रभारी अजय गोयल  प्रदेश प्रभारी की भूमिका को निभाते हुए पश्चिम की महिला एवं पुरुष कमेटी हर स्तर पर मनोनीत करेंगे । यह  पुनर्गठन का कार्य 15 दिन में संपन्न हो जाएगा ऐसी अपेक्षा की गई है।  इसमे पश्चिम उत्तर प्रदेश की नए स्वरूप की संरचना क्या होगी यह सभी चीज आपस में डिस्कस करके अंतिम रूप देंगे और जल्दी ही पश्चिम की प्रदेश कमेटी महिला, प्रदेश कमेटी पुरुष, मंडल कमेटी ,जिला कमेटी का एक प्रारूप तैयार करके संगठन के संरक्षक मंत्री को सौंप दिया जायेगा।प्रदेश प्रभारी अजय गोयल  ने पुरुष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीपक राज सिंहल ( सहारनपुर) , प्रदेश महामंत्री के पद के लिए श्री नितिन गुप्ता जी ( मुरादाबाद ), महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए सरिता सिंघल ( रामपुर) , प्रदेश महामंत्री के लिए डॉ सुरभि गुप्ता ( मेरठ) को मनोनीत किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts