कलेक्ट्रेट के बाबू की करतूत
बैंक में बंधक पांच जमीन को बेचा अब जांच में फंसा
एडीएम सिटी की जांच में दोषी, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
मेरठ। पीएनबी बैंक की बंधक जमीन को एक व्यापारी ने कलेक्ट्रेट में स्थित इंग्लिश ऑफिस में तैनात बाबू की मदद से 5 करोड़ में बेच दिया। बैंक का नोटिस आने पर प्लॉट मालिक को घटना का पता चला। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मामले की शिकायत की। एडीएम सिटी की जांच में आरोप सिद्ध होने पर बाबू के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
गोविंदपुरी उर्फ घसौली गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि इस भूमि पर आरोपियों ने पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 5 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है। बताया कि मुख्य आरोपी विदेश भागना चाहता है। इन चारों आरोपी ने करीब 50 लोगों को धोखे से जमीन बेची है। जबकि उच्च भूमि पहले से ही बैंक के पास बंधक है।
शिकायत पत्र का संज्ञा लेते हुए डीएम दीपक मीणा ने एडीएम सिटी को मामले की जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच में दोष सिद्ध होने पर इंग्लिश विभाग में तैनात बाबू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। समाजवादी पार्टी से सरधना विधायक अतुल प्रधान ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment