तीसरी मंजिल से कूदा चोर ,घायल लोगों ने जमकर धोया 

मेरठ। नये बने लोहिया नगर  क्षेत्र में एक मकान में चोरी के इरादे से घुसे तीन चोरों में से एक चोर परिवार के लोगों के जागने पर तीसरी मंजिल से कूद गया। जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया। इसके बाद मकान मालिक ने चोर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 फतेउल्लापुर में बुधवार सुबह करीब 5 बजे चोरी करने आए तीन चोर इरशाद के तीन मंजिला मकान में घुस गए। चोरी के दौरान आवाज होने पर परिवार के लोग जाग गए और शोर मचा दिया। परिवार वालों के जागने पर चोर भागने लगे। वहीं एक चोर अपनी जान बचाने के लिए मकान की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे बंधक बना लिया और जमकर पिटाई करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आस मोहम्मद निवासी रशीदनगर बताया है। फरार साथी का नाम जुनैद निवासी राशिदनगर बताया। गिरफ्तार किए गए चोर ने बताया कि वह तीसरे साथी का नाम नहीं जानता, अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। चोरी किए गए सामान को बरामद करने का प्रयास कर रही है। मकान मालिक इरशाद ने बताया कि चोरों ने उसके घर में रखे तीन मोबाइल और लाखों रुपए का सोने चांदी का जेवरात चोरी कर लिया था। पीड़ित ने बताया कि पकड़े गए चोर से तीनों मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी सामान दो कर लेकर भागने में सफल हो गए हैं। मकान मालिक का कहना है कि एक चोर को जब पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसके बेटे तालिब पर ईंट से हमला कर दिया और वह भागने में सफल हो गया।

चौकी फतेउल्लापुर प्रभारी नीरज बघेल का कहना है कि एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पैर में मामूली चोट आई है, उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts