शोभित  में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस एवं मां आदर्श विजेंद्र का जन्म दिवस 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में  शिक्षक दिवस एवं मां आदर्श विजेंद्र  के जन्मदिन को एक साथ मिलकर बड़े  हर्षउल्लास के साथ विश्वविद्यालय प्रांगण में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं कुलपति द्वारा मां आदर्श विजेंद्र  को पुष्पांजलि भेंट कर  की गई। तत्पश्चात मां आदर्श विजेंद्र जी के जीवन की यात्रा को भजन एवं वीडियो के माध्यम से छात्रों के सामने प्रस्तुत किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कुंवर शेखर विजेंद्र ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि इस आदर्श शिक्षक दिवस पर, जो आपके शिक्षा और हमारे राष्ट्र के प्रति आपके अद्भुत योगदानों को मनाने का दिन है, मैं आपके शिक्षा के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूँ। आपके ज्ञान प्रदान और छात्रों के मार्गदर्शन में आपके प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय हैं।हमें अपनी प्रतिष्ठित विरासत से प्रेरणा लेने का काम करते हुए हमारे छात्रों के लिए ज्ञान और ज्ञान के मार्ग को प्रकाशित करने के लिए उत्सुकता से प्रयास करने की आवश्यकता है।


आदर्श दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय कल्चरल फेस्ट (संगीतम 2023, ऊर्जा का उत्सव) के ब्रोशर का लोकार्पण भी किया गया।इस अवसर पर सेंटर फॉर साइकोलॉजी एवं हुमन बिहेवियर की निदेशक डॉ पूनम देवदत्त द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा महिला के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो डॉ जयानंद द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर ढेरो शुभकामनाएं प्रेषित की गई।शिक्षक दिवस एवं मां आदर्श विजेंद्र  के जन्म दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के गानों पर नृत्य, विश्वविद्यालय मे  छात्रों के जीवन पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया , एवं छात्राओं द्वारा महत्वपूर्ण स्पीच शिक्षकों को समर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन किया  जिसमें शिक्षकों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी छात्रों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ दिव्या प्रकाश द्वारा छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा वशिष्ठ द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts