भाई चारा मुहिम में जुटे वेस्ट यूपी के धर्मगुरू 

मेरठ मंगलवार को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पश्चिमी यूपी जोन में आओ बढ़ें भाईचारे की ओर मुहिम का आगाज कर दिया। आईएमए हॉल बच्चा पार्क में सम्मेलन में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से लोग जुटे। इसमें उलेमाओं के साथ ही विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी हिस्सा लिया। सम्मेलन में सभी धर्मों के लोगों ने क्रांतिधरा से अमन और भाईचारे.सौहार्द्र का संदेश दिया।

               आईएमए हॉल में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष हजरत मौलाना हकीम मोहम्मद अब्दुल्लाह मुगैसी ने की। इसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन बौद्ध सभी धर्मों के धर्माचार्य एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष हजरत मौलाना हकीम मोहम्मद अब्दुल्ला मुगैसी प्रदेश अध्यक्ष मौलाना गुलजार कासमी ने कहा कि भाईचारा एकता समानता राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति भारतीय समाज का अभिन्न अंग और हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। भारतीय इतिहास व संस्कृति में इसके अनेक उदाहरण मिलते हैं और इन्हीं विशेषताओं से मिलकर भारत महान विशाल भारत का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए भारत के नागरिकों में मतभेद डालना चाहते है ऐसे में सभी मानवता प्रिय देशभक्त नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इन षड्यंत्रों के विरुद्ध आगे आकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए भरसक प्रयास करें। मेल.मिलाप और एकता ही हमारी असली ताकत है। भाईचारा और एकता के बगैर कोई भी मानव समाज ना तो विकास कर सकता है और न ही उन्नति कर सकता। सभी धर्मों के लोगो ने मंच से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ ही एकजुटता का संदेश दिया। कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ गंगा.जमुनी तहजीब सामाजिक ताने.बाने तो छिन्न.भिन्न करने का प्रयास करने वालों से सचेत रहना होगा और उनकी मंशा को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे।काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना गुलजार अहमद कासमी महानगर अध्यक्ष मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी  अयाज अहमद एडवोकेट अख्तर हुसैन जैदी मौलाना बशीर अहमद कासमी डॉ अब्दुल माजिद शोएब एडवोकेट सरदार मंजीत सिंह कोछड़, मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी मेजर हिमांशु रहे। वक्ताओं ने कहा कि नफरत से लड़ेंगे और हर हालत में आपसी भाईचारा कायम रखेंगे। भाईचारे के बगैर हम कामयाब नहीं हो सकते।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts