पुलिस के 3 सिपाही सस्पेंड

प्लंबर की स्कूटी में तमंचा रख बनाया था वीडियो, सीसीटीवी से खुली थी सच्चाई

मेरठ। जिले के कप्तान ने   स्कूटी में तमंचा रखकर युवक को फंसाने के मामले में कड़ा  रूख अपनाया  है। किठौर थाने पर तैनात 3 सिपाहियों को निलंबित किया गया है। मुख्य आरक्षी चौबे सिंह, आरक्षी ओमवीर सिंह और आरक्षी चालक अनिल कुमार को सस्पेंड किया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों पर पूरे मामले को सीनियर्स से छिपाने का आरोप है। तीनों को सस्पेंड कर इनके खिलाफ पूरे मामले में जांच बैठाई गई है।

बतादें किठौर, राधना का रहने वाला फिरोज नामक व्यक्ति जो प्लंबर है उसने कप्तान से शिकायत की थी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। उसकी मां से स्कूटी की चाबी मांगी। फिर स्कूटी में चुपचाप खुद ही तमंचा रखा इसके बाद तमंचे का वीडियो बना लिया। तमंचे को अवैध बताकर पुलिसकर्मी उसकी स्कूटी को रात के अंधेरे में सीज कर थाने ले आए थे। पीड़ित का आरोप था कि पुलिसकर्मी उसकी स्कूटी थाने ले आए और अब एनकाउंटर की धमकी दे रही हैं। इतना ही नहीं पीड़ित ने पुलिस पर 50हजार रुपए की वसूली का आरोप भी लगाया है। आरोप है कि पुलिस ने स्कूटी छोड़ने के लिए दलाल के जरिए उससे 50हजार रुपए वसूले, इसके बाद स्कूटी वापस की है। उसे एनकाउंटर की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पीड़ित की शिकायत और दिखाए गए सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच के आधार पर पर किठौर थाने पर तैनात तीन पुलिसकर्मी चौबे सिंह, ओमवीर सिंह, अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों ने स्कूटी से अवैध शस्त्र बरामद करने की जानकारी सीनियर अफसरों को नहीं दी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts