सेना ने लश्कर के 2 आतंकियों को घेरा, सर्च जारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकवादियों को घेर लिया है। सेना की तलाशी अभियान अभी भी जारी है। कोकेरनाग वहीं इलाका है, जहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे।
दरअसल, बुधवार को अनंतनाग इलाके में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। सेना अपने इन वीर जवानों का बदला लेने के लिए घाटी में तलाशी अभियान चला रही है और लश्कर-ए-तैयबा के दो दहशतगर्दों को घेर लिया है।
इससे पहले मंगलवार को जम्मू के राजौरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक दहशतगर्द मारा गया था। इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हुआ था। इसके अलावा दो जवान और कश्मीर पुलिस के विशेष अधिकारी को चोट आई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts