बंगला 217 में विभाग ने प्रदीप चावला को अवैध निर्माण ध्वस्त करने का नोटिस 

मेरठ में भारत सरकार की भूमि की अवैध खरीद फरोख्त व अवैध निर्माण का ऑक्सीजन मिल रहा कुछ तथाकथित अधिकारी      ‌

       मेरठ।कैंट क्षेत्र स्थित बांग्ला नंबर 119 खन्ना की कोठी  डीईओ लैंड पर बड़े स्तर पर अवैध निर्माण की सूचना पर रक्षा संपदा विभाग हरकत में आया है बीते दिनों से बंगला की भूमि के एक हिस्से में बड़े पैमाने पर शोरूम का अवैध निर्माण किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की है सूचना पर  रक्षा संपदा विभाग के ओएसडी वी के गुप्ता अपनी टीम के साथ छावनी परिषद के निकट बंगला 119 में नवनिर्मित निर्माण किए जा रहे हीरालाल जनरेटर शोरूम की जांच पड़ताल को पहुंचे मौके पर तैयार कमरों की नपाई फीता डाल कर की गई विभाग के अधिकारियों ने बताया रक्षा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण की सूचना पर विभाग कार्रवाई को पहुंचकर अवैध कब्जा धारी के विरुद्ध  अवैध निर्माण ध्वस्त करने का समय देता है दिये समय के उपरांत विधिवत रक्षा भूमि मुक्त की कार्यवाही की जाती है तथा इसका हर्जाना अवैध कब्जा धारी से वसूल किया जाता है उन्होंने बताया हीरालाल व अन्य के द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट तैयार एवं बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कर व्यवसायिक शोरूम तैयार किया जा रहा है उन्होंने बताया भारत सरकार रक्षामंत्रालय की भूमि डीईओ से बिना अनुमति/  एन ओ सी लिए कब्जा करना गैर कानूनी है मौके पर जांच की जा रही है । बता दें  बंगला 217 में विभाग ने प्रदीप चावला को अवैध निर्माण ध्वस्त करने का नोटिस भेजा है ।

बता दें  199 बंगले की भूमि के पार्ट  अवैध कब्जा धारी के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्रवाई को लेकर विभाग तैयारी में लगा है। वही बंगला नंबर 119 में  अवैध निर्माण ध्वस्त करने के  आदेश हाईकोर्ट से विभाग को मिल चुके है ।  मेरठ में भारत सरकार की भूमि की अवैध खरीद फरोख्त व अवैध निर्माण करने का ऑक्सीजन कुछ तथाकथित अधिकारी बन कर विभाग में मोटी दलाली का खेल खेल रहे है  ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts