अंडर 17 जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से विद्या दीप ग्लोबल स्कूल में होगी आयोजित
टेनिस बॉल क्रिकेट खेल से मिल रहे खिलाडियों को सरकारी नौकरियों के अवसर - नमन भारद्वाज
मेरठ। मवाना रोड स्थित विद्या दीप ग्लोबल स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मेरठ द्वारा आयोजित की गई, जिसमें प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कर रहे टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन मेरठ के जिला महासचिव एवं पूर्व टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी नमन भारद्वाज ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का मेरठ के तत्वाधान में एवं विद्या दीप ग्लोबल स्कूल के सहयोग से जिला स्तरीय अंडर 17 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2 अक्टूबर 2023 एवं 3 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने जा रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ जिले की लगभग 16 टीम पुरुष वर्ग में प्रतिभा करेंगी। प्रतियोगिता में विजय टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी टेनिस बॉल क्रिकेट कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 अक्टूबर 2023 से आगरा में आयोजित होने जा रही है जिसके लिए 7 अक्टूबर 2023 को मेरठ जिले की टीम रवाना होगी। प्रेस वार्ता में विद्या दीप ग्लोबल स्कूल के एमडी अमित विश्वकर्मा प्रबंधन समिति की ओर से गौरव चौधरी प्रधानाचार्य अंशुल शर्मा विद्यालय के खेल प्रशिक्षक एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मनोज कनौजिया टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, नितिन चौधरी, आशीष यादव, अखिल शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment