आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फार्मासिस्ट शपथ के साथ की गयी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 वी0पी0 राकेश और डीन रिसर्च अतुल अग्रवाल ने स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया।
फार्मास्यूटिकल साइंसेस विभाग के छात्र हर्ष, शिवम, विनय, मेहताब, अंशिका, सलोनी, रुमान, अनस, खुशी आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंगदान के बारे में लोगों को जागरूक किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अतुल प्रताप सिंह ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा. मयंक अग्रवाल व कुलपति डा. दीपा शर्मा ने सभी को विश्व फार्मासिस्ट को बधाई दी।
शिविर में आए लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड ग्रुप आदि की जांच की गई। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मानसी अग्रवाल, सत्य प्रकाश, राज कुमार, कोमल और आकाश कुमार व ज्ञान प्रकाश का विशेष योगदान रहा। रितिक,पलक, पायल, अदनान, शाहवेज़, यशार्थ, आयशा आदि छात्रों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment