साहब !पति के आपके विभाग में तैनात महिला से अवैध संबध है 

देहरादून से एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने लगाया पति पर उत्पीडन का आरोप 

 मेरठ। बुधवार को  देहरादून की रहने वाली महिला ने सहारनपुर के एसपीआर कार्यालय में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर पति पर मारपीट कर घर से खदेड़ने व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि   पिछले दो साल से उनके पति के अपने ही कार्यालय में तैनात महिला सिपाही से अवैध संबंध है। तब से उनका पति गाली गलौज कर मारपीट करता रहता है और शारीरिक व मानसिक शोषण कर कर रहा है।पीड़िता ने बताया कि दोनों लंबे समय से मेरठ पुलिस लाइन आवास में काफी समय तक साथ रहते थे। पति को बार बार समझने के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उनके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके बाद महिला 24 अगस्त को सहारनपुर उनके आवास पर पहुंची। साथ में उनके ससुराल वाले भी वहां पहुंच गए। इस दौरान पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर सरकारी आवास से भगा दिया।जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति ने गंदी गंदी गाली देकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर पति जान से मारने की धमकी दे रहा है।  एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts