वेदव्यासपुरी में स्पा सैंटर पर पुलिस का छापा 

 पांच युवतियों व चार युवकों को पकडा 

 मेरठ।  टीपी  नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी स्थित आधुनिक कॉम्पिलेक्स में पहली मंजिल पर स्पा सेंटर में चल रहा था। सेक्स रैकेट एक व्यक्ति द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस व टीपीनगर थाना पुलिस ने छापा मारा और मौके से पांच युवतियों और चार युवक को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

जैसे ही वहां मीडिया कर्मी पहुंचे तो पुलिस सभी को मौके पर छोड़कर वापस लौट गई और मीडिया कर्मियों से बताया कि न तो यहां कोई महिला है और न ही कोई युवती, जबकि एक कमरे में पांच युवतियां छुपाई गई थी। और मीडिया कर्मियों को देखकर अपना मुंह छुपाने लगी। वही जानकारी के बाद भी स्पा सेंटर में मिली युवतियों  और युवकों को पुलिस मौके पर छोड़ दिया। आसपास के लोग बोले कि पुलिस की साठ गांठ से सब कुछ चल रहा है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts